First Coronavirus Vaccine : कोरोना वैक्सीन की दौड़ में रूस ने मारी बाजी , पुतिन का दावा - बना लिया टीका #FirstCoronaVaccine #Covid-19

मॉस्‍को:  रूस ने मंगलवार को ऐलान किया है कि उसने कोरोना वायरस की वैक्‍सीन को मंजूरी दे दी है। साथ ही राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन की तरफ से इस बात से पर्दा उठाया गया है कि अब उनकी बेटी को कोरोना की वैक्‍सीन दी जा चुकी है। 

पुतिन ने कहा है कि जल्‍द ही देश भर में वैक्‍सीन का उत्‍पादन शुरू हो जाएगा और बड़े स्‍तर पर वैक्‍सीनेशन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। 

अभी तक हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई कि पुतिन की कौन सी बेटी को वैक्‍सीन दी गई है। वह दो बेटियों मारिया और कटरीना के पिता हैं।
ऐसे में रुस का ये दावा खासा बड़ा माना जा रहा है और उम्मीद है कि इससे कोरोना के बढ़ते प्रसार पर रोक लगेगी, कोरोना का कहर देश दुनिया के तमाम हिस्सों में है और ये बढ़ता ही जा रहा है।

 तेजी से विकसित वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर व्यापक चिंताओं के बीच, देश ने मंगलवार 11 अगस्त की सुबह दुनिया का पहला कोरोनावायरस वैक्सीन पंजीकृत किया है।