अनिरुद्ध वनकर को विधान परिषद आमदाराकी से पार्टी के वरिष्ठ मंत्री नाराज #AnirudhaWankar #विधानपरिषद #MLC

अनिरुद्ध वनकर को विधान परिषद आमदाराकी से पार्टी के वरिष्ठ मंत्री नाराज

मुंबई : अनिरुद्ध वनकर दो बार चंद्रपुर विधानसभा चुनाव लड़े।  उन्होंने यह चुनाव बहुजन वंचित अगाड़ी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। बहुजन वंचित अघाड़ी के कारण, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को काफी वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।  कांग्रेस द्वारा राज्यपाल नियुक्त कोटे से विधान परिषद के लिए अनिरुद्ध वनकर के नामांकन को लेकर पार्टी की बैठक में विवाद हुआ था। 
 अनिरुद्ध वनकर ने कांग्रेस के खिलाफ वंचित बहुजन आघाडी से चुनाव लड़ा था।  कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री नितिन राउत ने आपत्ति जताई पार्टी में प्रत्याशी बनाते समय उनसे कोई राय नहीं ली गई  थी। काँग्रेस की तरफ से अनुसूचित जमाती वर्ग के नेता को विधानपरिषद में चांस देना था। लेकिन अनिरूद् वनकर को उमेदवारी दिये जाने से उसकी शिकायत पार्टी  हायकमांड के पास की गई है।