पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला, रात्रि आवाजाही पर रोक, बेवजह घूमनेवालों पर कार्रवाई #Pune #SchoolCollegeBand

पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला

रात्रि आवाजाही पर रोक 

बेवजह घूमनेवालों पर कार्रवाई

पुणे : महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी । 28 फरवरी तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया गया है। ये गाइडलाइंस कल से लागू होंगी।

 वहीं शाम 7 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी लोगों को संबोधित करने वाले हैं।

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोविड-19 के 6281 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमण ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोगों की जान ली है। कोरोना से देश में 33 फीसदी मौतें सिर्फ महाराष्ट्र में ही हुई है। यहां अबतक 51,753 संक्रमितों की जान जा चुकी है। अभी भी हर दिन सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में ही हो रही है। बीते दिन 40 संक्रमितों की सासे थम गई।