देश मे 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौते महाराष्ट्र में
महाराष्ट्र में 35726 नए केस दर्ज
महाराष्ट्र में 24 घन्टे में 166 मौतें
नागपुर में स्थिति भयावह, 24 घंटों में 54 मौतें
नई दिल्ली , 27 मार्च : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 62,258 नए केस सामने आए और 291 मौतें हुईं. इसके साथ ही कुल केसों की संख्या 1,19,08,910 और कुल मौतों की संख्या 1,61,240 हो गई है. शनिवार तक देश में कुल 4,52,647 केस एक्टिव हैं. अब तक देश में वैक्सीन की 5 करोड़, 81 लाख, 9 हजार, 773 डोज लगाई जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को ऐसे 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की जहां केस ज्यादा आ रहे हैं. इनमे 46 जिलों को चिन्हित किया गया है, जहां सबसे ज्यादा केस बढ़ रहे हैं. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इन 46 जिलों में कंटेनमेंट उपायों को सख्त करने की सलाह दी गई है.
महाराष्ट्र कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित:
कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में शनिवार को 35726 नए केस दर्ज किए गए और 166 मौतें हुईं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख पहुंच गई है. राज्य में केस मृत्यु दर 2.02% है. महाराष्ट्र के कई हिस्से में लॉकडाउन लागू है, जिसकी अवधि बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दी गई है. राज्य के मुख्य सचिव की ओर से निर्देश दिया गया है कि स्थानीय हालात को ध्यान में रखते हुए गैर-जरूरी गतिविधियों पर जरूरी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. 27 मार्च से रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक 5 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी होगी. इसका उल्लंघन करने वालों पर 1000 रुपये पर जुर्माना लगाया जाएगा. सभी सिनेमा हॉल, मॉल, ऑडिटोरियम और रेस्टोरेंट रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान होम डिलीवरी की इजाजत होगी.
औरंगाबाद सख्त लॉकडाउन की घोषणा:
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है. औरंगाबाद में पिछले कुछ दिनों से 1700 से ज्यादा कोरोना मरीज हर रोज निकल रहे हैं. कई अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं.
नागपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह:
महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है. शनिवार को 24 घंटों के अंदर कोरोना से 54 मौतों से जिले में हड़कंप मच गया है. इस दौरान 24 घंटों में 3688 नए केस आए हैं. जिले में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते अस्पतालों में बेड की कमी तो है ही, ऑक्सीजन की भी कमी सामने आई है. इस वजह से हालत लगातार भयावह होते जा रहे हैं.