अंतिम संस्कार से पहले अचानक उठ खड़ी हुई कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला और फिर ... #CoronaPositiveWoman

अंतिम संस्कार से पहले अचानक उठ खड़ी हुई कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला और फिर ...

बारामती,15 मई : महाराष्ट्र के बारामती जिले में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अचानक अंतिम संस्कार के समय उठ खड़ी हुई। 76 वर्षीय यह महिला बारामती के मुधाले गांव की रहने वाली है। महिला को लोगों ने मृत मान लिया था और उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। शकुंतला गायकवाड़ नामक यह महिला कुछ दिन पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई थी।

कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद से महिला होम आइसोलेशन में ही रह रही थी, लेकिन उसकी हेल्थ बिगड़ती गई। बाद में उसे 10 मई को एक प्राइवेट गाड़ी में अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले जाया गया, लेकिन उसे परिवार को बुजुर्ग महिला के लिए बेड नहीं मिला। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, परिजन गाड़ी में ही बेड के लिए इंतजार करते रहे और उसी दौरान वह बेहोश हो गई। परिवार को लगने लगा कि महिला की मौत हो गई है। उन्होंने रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार के लिए तैयारी करने को कह दिया।
परिवार वाले महिला को घर लेकर आ गए और अंतिम संस्कार के लिए तैयारी करने लगे। जब उसे अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाया जा रहा था, तभी वह रोने लगी और अपनी आंखें खोल ली। यह देखकर आसपास के लोग आश्चर्यचकित रह गए और फिर तुरंत आनन-फानन में अस्पताल ले गए। पुलिसकर्मी संतोष गायकवाड़ ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
शकुंतला गायकवाड़ को बारामती के सिल्वर जुबली अस्पताल में आगे के इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।