१३ जून को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
चंद्रपुर : १९ जुन को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी माहेश्वरी सेवा समिती, माहेश्वरी युवक मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, चंद्रपुर तथा सम्पूर्ण चंद्रपुर जिले में चंद्रपुर जिला माहेश्वरी संगठन, चंद्रपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन एवं चंद्रपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस के पावन पर्व पर महेश नवमी मनाई जाएगी। भगवान शिव के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज की स्थापना हुई एवम् संपूर्ण विश्व में माहेश्वरी समाज के सभी सदस्य महेश नवमी को माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति के दिवस के रूप में मनाते हैं। हर वर्ष महेश नवमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। जिसमें पूरे माहेश्वरी समाज का एकत्रीकरण होता है। परंतु इस वर्ष कोविड १९ (कोरोना) लॉकडाउन के चलते महेश नवमी उत्सव मनाने की पद्धति में परिवर्तन किया गया है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन करते हुए चंद्रपुर जिल्हे के माहेश्वरी समाज के सभी सदस्यों द्वारा महेश नवमी के उत्सव को अपने अपने निवास स्थान से ही मनाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष की महेश नवमी की रूपरेखा व्यक्तिगत सम्मेलन ना करते हुए, महेश नवमी से जुड़े हुए सभी कार्यक्रम सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस के द्वारा किए जाएंगे। इस वर्ष की महेश नवमी व्हरचुली मनाई जाएगी, ऐसी जानकारी माहेश्वरी युवक मंडल, चंद्रपुर के अध्यक्ष मनीष ओमप्रकाश बजाज तथा सचिव पंकज सारडा चंद्रपुर जिला माहेश्वरी संगठन के संयोजक राजेश काकानी दी है.
प्रति वर्ष चंद्रपुर माहेश्वरी समाज के सभी सदस्य इन कार्यक्रमों में सहभागी होते हैं एवम् सभी की उपस्थिति में महेश नवमी के विभिन्न कार्यक्रम लिए जाते हैं। इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान वृद्धि और सभी माहेश्वरी समाज के सदस्यों के मेलजोल एवम् बंधुत्व बढ़ाना होता है। महेश नवमी के कार्यक्रमों में ऑनलाइन लुडो किंग, चित्रकला, शब्दपहेली, श्लोक वाचन, शुद्धलेखन, स्टेप काऊंटिंग, वन मिनट फनी विडियो जैसे अन्य प्रतियोगिताएं सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन ली जाएंगी। चंद्रपूर माहेश्वरी समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिबिर का आयोजन होता है। इस वर्ष भी चंद्रपुर माहेश्वरी समाज द्वारा दिनांक १३ जून २०२१ को सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक महेश भवन, तुकूम,चंद्रपुर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
महेश नवमी का प्रमुख कार्यक्रम १९ जून २०२१ को महेश नवमी के दिन ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा. माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों विशेष रूप से विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के जिल्हा संयोजक गोपाल मालपानी के नेतृत्व में इस वर्ष महेश नवमी का सञ्चालन पुरे विदर्भ में किया जा रहा है। महेश नवमी से जुड़े हुए सभी कार्यक्रमों में चंद्रपुर जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष डॉ। सुशिल मुंधडा एवं सचिव शिवनारायण सारडा, विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के उपाध्यक्ष सी ए दामोदर सारडा, चंद्रपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा सौ। दुर्गा सारडा, सचिव राधिका मुंधडा, माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष दामोदर सारडा, सचिव सुरेश राठी, चंद्रपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष आश्विन सारडा, सचिव पियूष माहेश्वरी माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष सुचिता राठी सचिव इंदु जाजू इन सभी का सहयोग रहेगा। महेश नवमी के प्रकल्प संयोजक दिपक सोमानी, प्रकल्प निर्देशक ऋषिकांत जाखोटिया एवं एड.आशिष मुंधडा, प्रतियोगिता प्रबंधन रूपेश राठी एवं भरत बजाज ने चंद्रपुर जिले के माहेश्वरी समाज के सभी सदस्यों महेश नवमी से जुडे सभी ऑनलाइन कार्यक्रमों से जुडने का आग्रह किया है।