निवेदन में प्रतिष्ठान बंद करने का समय शाम 7:00 बजे तक की मांग
चंद्रपुर,18 जुन: चंद्रपुर फेडरेशन के सदस्यों ने माननीय जिलाधिकारी साहब से मुलाकात कर चंद्रपुर के प्रतिष्ठान बंद करने का समय शाम 7:00 बजे तक करने का एवम शनिवार, रविवार को भी 7:00 बजे तक का समय देने का आग्रह किया। इस बाबत निवेदन दिया। माननीय जिलाधिकारी ने फेडरेशन की मांग मान्य कर ली है। सोमवार से दुकानों का बंद करने का समय शाम 7:00 बजे तक रहेगा। शनिवार तथा रविवार को भी चालू रख सकते। उक्त आदेश आज शाम को 7:00 बजे निकलेगा। आदेश आने के बाद वह भी आप तक पहुंचाया जाएगा। रामकिशोर सारडा, अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ ट्रेड कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,
श्री रामजीवन परमार एवं राकेश टहलियानी उपस्थित थे।