चंद्रपुर, 27 जुन : फेडरेशन ऑफ ट्रेड कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा चंद्रपुर महानगरपालिका के सौजन्य से श्री जलाराम मंदिर में व्यापारी बंधुओं तथा सामान्य नागरिक के लिए चालू किया गया कोविड-19 वैक्सीन सेंटर को जोरदार प्रतिसाद मिल रहा है।
आज सुबह 8:30 बजे से ही वहां पर लंबी लाइन देखी गई व्यापारी वर्ग वैक्सिंग के प्रति बेहद जागरूक दिख रहा है, साथ ही सामान्य नागरिक भी यहां वैक्सिंग का लाभ ले रहे हैं।
फेडरेशन के अध्यक्ष राम किशोर सारड़ा अपनी टीम के साथ आज वैक्सीन सेंटर पर सुचारू रूप से कार्य हो इसके लिए प्रयास किए।
डेल्टा प्लस नाम के नए कोरोनावायरस के प्रभाव को बढ़ते हुए देख महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से व्यापार का समय सुबह 7:00 से 4:00 तक का तय किया है। अध्यक्ष रामकिशोर सारड़ा ने समस्त व्यापारी भाइयों को तय सीमा पर अपना व्यापार करने का निवेदन किया एवं सरकार को सहकार्य करने का अनुरोध भी किया। इस समय फेडरेशन के रामजीवन सिंह परमार, दिनेश बजाज, गोपाल विराणी, प्रभाकर मंत्री, अनिल टहलियानी, चिराग नथवानी, मनीष राजा, मुन्ना चांडक, सुदेश रोहरा, मनीष बजाज, पंकज शर्मा, प्रतीक आदि उपस्थित थे।