चंद्रपुर,14 जून: फेडरेशन ऑफ ट्रेड कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चंद्रपुर व चंद्रपुर महानगरपालिका के संयुक्त तत्वधान में तथा श्री जलाराम मंदिर के सौजन्य से व्यापारियों उनके परिवारजनों तथा कर्मचारियों के लिए कोवीशील्ड का पहला व दूसरा डोज आसानी से उपलब्ध हो उसके लिए माननीय आमदार श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के प्रयास से नया सेन्टर चालू किया गया है।
आज इस लसीकरण केंद्र का उद्घाटन आमदार सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के हस्ते किया गया इस अवसर पर विशेष अतिथी के रूप मे महापौर राखिताई कंचारलावर , उपमहापौर राहुल पावडे उपस्थित थे।
फेडरेशन के अध्यक्ष श्री रामकिशोर सारडा तथा 40 से ज्यादा संलग्न संस्थाओं के पदाधिकारी मधुसुदन रुंगठा, दिनेश बजाज, संतोष चिल्लरवार, सुमेध कोतपल्लीवार, गिरीश अग्रवाल, रामजीवन सिंह परमार, प्रभाकर मंत्री ,पंकज शर्मा, संतोष अग्रवाल ,देवेंद्र मांडवीया, अनिल तहीलियानी, गिरीश चांडक, महेश उपाध्याय, राजेश सादरानी, गौरीशंकर मंत्री, अभय कचवाह, दीपक सोमानी मनीष भाई सूचक, दिनेश नाथवणी, चिराग नथतवानी, अली अजगर, , फकरी भाई, मुन्ना चांडक, राजेन्द्र लोढा, हनुमान बजाज, गिरीश उपगणलावर, रितेश वर्मा, आदी उपस्थित थे