चंद्रपुर फेडरेशन ऑफ ट्रेड कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों और प्रशासन का आभार माना


चंद्रपुर फेडरेशन ऑफ ट्रेड कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों और प्रशासन का आभार माना

चंद्रपुर,13 जून :चंद्रपुर के जिलाधिकारी अजय गुल्हाने  के अनुरोध पर चंद्रपुर के सभी व्यापारियों, दुकानदारोने ने रविवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जो सहकार्य किया उसके लिए फेडरेशन ऑफ ट्रेड कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राम किशोर सारडा ने सभी व्यापारीयो, दुकानदारो का आभार मना है। साथ ही चंद्रपुर के जिलाधिकारी गुल्हाने साहब का भी आभार माना है कि उन्होंने शुक्रवार को फोन करके फेडरेशन से रविवार बंद करने का अनुरोध किया। संभवतः चंद्रपुर में पहली बार हुआ होगा कि सरकारी आर्डर के बिना दुकानदारों ने अपनी दुकान स्वयं फुर्ती से बंद की हो। जब से फेडरेशन बना है तब से व्यापारियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है शनिवार को पुलिस द्वारा दुकानें बंद कराने का मामला भी सामने आया था तब अध्यक्ष रामकिशोर सारडा ने जिलाधिकारी से बात करके तुरंत वह कार्रवाई रोकने का आग्रह किया और और जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस थाने में कार्रवाई रोकने का आदेश देकर यथास्थिति कायम करने का निर्देश दिया था। आज प्रशासन के साथ व्यापारी कंधे से कंधा मिला कर कोरोना से छुटकारा पाने के लिए काम कर रहा है।