चंद्रपुर, 03 जुलाई : चंद्रपूर रेडीमेड असोसिएशन कि आमसभा हाल ही में जलाराम मंदिर गंजवॉर्ड चंद्रपूर मे संपन्न हुई, इस आमसभा मे कोरोना काल मे व्यापरीयो को होने वाली समस्या और नई कार्यकारणी गठन का सकारात्मक चर्चा हुई, इस आमसभा मे सर्वसंमती से चंद्रपूर रेडीमेड असोसिएशन के अध्य्क्ष पद पर राकेश तहलानी, सचिव पद पर चिराग नथवानी, कोषाध्यक्ष पद पर मनीष राजा, अजय कोतपल्लीवार (गोलबाजार उपाध्यक्ष) नरेश मोटवानी (मेन रोड उपाधयक्ष) बनाया गया कार्यक्रम कि अध्य्क्षता दिनेश बजाज, दिनेश नथवानी, रवींद्र पुगलिया ने कि और मार्गदर्शन किशोर पवार, देवेंद्र नारंग ने किया इस सभा मे नरेश रेबनकार, अभय मामीडवार, हितेश नगदिया,अभिषेक तोष्णीवाल,
आनंद सांग्लानी और बडी संख्या अससोसिएशन सदस्य उपस्थित थे.