चंद्रपूर : संथारा प्रेरिका प. पु. सत्यासाधनाजी महाराजने आज के प्रवचन मे जीव कहासे आया है। और कहा जाणा है। इसका ठिकाणा हमे निश्चित करणा होता है। जीवन मे धर्म करणा आवश्यक है। जिससे आगे बढकर जीवन मे तप करनेसे मोक्षमे जा सकते है। आज जैन भवन मे प्रवचन माला के अंतर्गत योगिता अजय संघवी के आज २१ उपवास कि पचकानवी (सपारोप) हुवा छोटी उम्र मे बडी तपस्या कि उसके मत पिता ने भी शब्दो के द्वारा अनुबोधना कि। तपस्या कि बोली ९ उपवास मे प्रभा गांधी, ११ उपवास मे सुनील खटोड ने ली । सुभाष खटोड और प्रभा गांधीके आज ६ उपवास चल रहे है। संघ के अध्यक्ष योगेश भंडारीने तपस्या क्या महत्व समझाया एवम श्रीसंघ कि और से अभिनंदन पत्र देकर योगिता को सन्मानित किया गया।
इस श्रखंला मे पंच तीर्थंकर का जाप घर घरमें चल रहा है। यह जापमहा मंगलकारी, कल्याणकारी, आनंदकारी, चमत्कारी आधीव्याधी उपाधी मिलने वाला है। जिससे घरमे नकारात्मक उर्जा निकलकर सकारात्मक उर्जा प्रवाहित होती है। जितेंद्र चोरडिया इनके यहां हुवाये जाप मे काफी संख्या में भाई-बहन अपना अमूल्य समय देकर का सदुपयोग किया है।
आने वाले १५ ऑगस्ट स्वतंत्र दिवस पर समाज के लोगो के लिये फॅन्सी ड्रेस स्पर्धा रखी गयी है। इस स्पर्धा मे पाच से दस वर्ष, दस से पंधरा वर्ष एवम पंधरा से बीस वर्ष के तीन ग्रुप बनाये गये है। इसमे १ मिनिट स्वतंत्र दिवस पर भाषण देणा है एवम छोटी बालिकाओ के लिये तिरंगा कलर का ड्रेस कोडं रखा गया है।