#Loktantrakiawaaz
नई दिल्ली, 21 अगस्त : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे कल्याण सिंह (Kalyan Singh No More) का 21 अगस्त को निधन हो गया. कल्याण सिंह लंबे समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. 4 जुलाई को उन्हें लखनऊ के संजय गांधी PGI के ICU में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था. धीरे-धीरे उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उनकी उम्र 89 साल थी.
कल्याण सिंह का जन्म हुआ था 5 जनवरी 1932 को अतरौली, अलीगढ़ में. बीए तक पढ़ाई की और फिर पब्लिक लाइफ में उतर गए. भारतीय जनसंघ के साथ राजनीति की शुरुआत की और आगे चलकर एक लंबा समय भारतीय जनता पार्टी के साथ बिताया. UP के बड़े नेता रहे, दो बार मुख्यमंत्री भी रहे. पहली बार जून 1991 से दिसंबर 1992 तक. फिर बाबरी मस्जिद कांड होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कल्याण सिंह सितंबर 1997 से लेकर नवंबर 1999 तक फिर सूबे के CM रहे.