🇮🇳 दुश्मनों को कड़ा संदेश
#Loktantrakiawaaz
नई दिल्ली, 21 नवंबर: लद्दाख की हेनले घाटी में सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने नया कीर्तिमान रचा। सेना ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर 76 फीट लंबा राष्ट्रध्वज फहराकर देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है। (A 76 ft tall National Flag at 15000 ft constructed by Indian Army and Flag Foundation of India, Hoisted Overlooking the Hanle Valley in Ladakh : Fire and Fury Corps, Indian Army)
इतनी ऊंचाई पर लहलहाते तिरंगे को देखकर हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर भी लोग जय हिंद, भारत माता की जय के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।