मुंबई आने वाले यात्रियों को 7 दिन रहना होगा क्वारंटीन,
RT-PCR टेस्ट भी अनिवार्य
#Loktantrakiawaaz
मुंबई, 30 नवंबर: दुनिया में कोरोना वायरस के नये स्वरूप 'ओमीक्रोन' (Corona Omicron Variant) के प्रसार को लेकर दहशत है. कोराना वायरस के नए स्वरूप को लेकर भारत भी अलर्ट है. राज्यों ने इसको लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग तरीकों से जांच बढ़ा दी है.
खासकर महाराष्ट्र सरकार ने वायरस प्रभावित खतरे वाले देशों से आने वाले यात्रियों के जांच का दायरा बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र सरकार जोखिम भरे देशों से आने वाले यात्रियों की 2-3 अलग-अलग तरीकों से जांच कर रही है. यात्रियों के लिए सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है. इसके अलावा यात्रियों को सात दिन क्वारंटीन भी रहना होगा. सात दिन के बाद फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा. (Passengers coming from ' at - risk nations ' are being tested through 2-3 different methods . RT - PCR test upon arrival is compulsory following which they have to mandatorily undergo 7 - day quarantine . After this , they've to undergo RT - PCR test again : Maharashtra Health Min Rajesh Tope)
👉🏻 यात्रियों के लिए 7 दिन RT-PCR और 7 दिन क्वारंटीन जरूरी
कोरोना वायरस के नये स्वरूप 'ओमीक्रोन' के खतरे को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Maharashtra Health Minister Rajesh Tope) ने बताया कि, 'जोखिम वाले देशों' (Covid Risk Nations) से आने वाले यात्रियों की 2-3 अलग-अलग तरीकों से जांच की जा रही है. यात्रियों के आने पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य है जिसके बाद उन्हें अनिवार्य रूप से 7-दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना होगा. इसके बाद उन्हें दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR TEST) कराना होगा.