मृतकों में विधायक का बेटा भी शामिल
#Loktantrakiawaaz
वर्धा, 25 जनवरी: महाराष्ट्र के वर्धा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुल से कार के गिरने से 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मेडिकल छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
👉🏻 मृतकों में बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले भी शामिल हैं।
वर्धा के सूत्रों ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक पुल से कार गिरने से बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 छात्रों की मौत हो गई।
◾हादसे में मरने वालों के ये हैं नाम:
▪️अविष्कार रहांगडाले (बीजेपी विधायक का बेटा)
▪️नीरज चौहान
▪️नितीश सिंह
▪️विवेक नंदन
▪️प्रत्युष सिंह
▪️शुभम जायसवाल