#Loktantrakiawaaz
बल्लारपुर (का.प्र.) -
मुम्बई के भिवंडी स्थित भाईजान ढाबे में लीजेंड्स ऑफ बी अवॉर्ड को ज़िआउल हसन अंसारी साहब द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर आयोजित कर मुम्बई के प्रतिष्ठित उद्योगपति, बड़ी बड़ी फ़िल्मी हस्तियों को लीजेंड्स ऑफ बी अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में बतौर चीफ गेस्ट मुम्बई के लुक अ लाईक Jr.SRK श्री राजू रहिकवार, श्री अली खान (फ़िल्म अभिनेता), संगीतकार श्री दिलीप सेन ने प्रमुखता से मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया।
कार्याक्रम की शुरुआत विधिवत कर मंच पर उपस्थित मान्यवरों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। तत्पश्चात उपस्थित मुम्बई नगरी के उद्योगपति एवं फिल्मी हस्तियों का लिजेन्ड्स ऑफ बी अवॉर्ड पीठासीन के शुभ हस्ते देकर उन्हे सम्मानित किया गया ठीक उसी प्रकार श्री राजु रहिकवार - Jr. srk को लीजेंड्स ऑफ मॉडल अवॉर्ड से विभूषित किया गया।
स्वयं को लीजेंड्स ऑफ मॉडल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर श्री राजु रहिकवार ने ज़िआउल हसन अंसारी साहब एवं उनकी सारी टीम का दिल से आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में बड़े मिया छोटे मिया रेस्टॉरेंट के संचालक श्री सुकून ताइल, बिल्डर्स ख़लित बाबू के साथ साथ मुम्बई के नामचिन्ह व्यक्तिविशेष का सहभाग रहा हैं।
Raju Rahikwar (Jr.SRK) honored with Legends of Be Award ..!