ओमिक्रॉन से बचने आयुष मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन .. अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय #MinistryofAYUSH #NewGuideline #AvoidOmicron #AyurvedicRemedies #Covid-19

ओमिक्रॉन से बचने आयुष मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन .. 

अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय

#Loktantrakiawaaz
देश में ओमिक्रॉन (Omicron)और कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना और सर्दी-जुकाम के लक्षण भी काफी मिलते जुलते हैं। ऐसे में लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush, Government of India) की ओर से लोगों को स्वस्थ health रहने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं।

मंत्रालय का कहना है कि इस महामारी के इस दौर में आपको अपना बचाव करना जरूरी है। इस मामले में मंत्रालय ने आयुष पद्धति से अलग-अलग उपाय बताए हैं। आइये जानते हैं।
हालांकि आयुष मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये सभी उपाय कोविड-19 (Covid-19) एप्रोप्रियेट बिहेवियर के अंतर्गत आते हैं। इनसे पूरी तरह कोरोना महामारी का बचाव नहीं हो सकता। आपको कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। मास्क mask का इस्तेमाल करें, हाथों को अच्छी तरह से धोएं, सोशल डिस्टेंस social distance बनाकर रखें, वैक्सीन vaccine के दोनों डोज पूरे करें, स्वस्थ आहार लें और इम्युनिटी को मजबूत बनाएं। आप इन आयुर्वेदिक उपायों को भी जरूर अपनाएं।

➡️ कोरोना से बचाव के आयुर्वेदिक उपाय
1 रोजाना सुबह और शाम नारियल तेल, तिल का तेल या घी नाक में लगाएं।
2 ऑयल पुलिंग थेरेपी अपनाएं। इसके लिए 1 टेबल स्पून तेल लेकर मुंह में भर लें। अब इसे 2-3 मिनट तक मुंह में घुमाकर थूक दें और गर्म पानी से कुल्ला कर लें। कहीं बाहर जाने से पहले और आने के बाद ये जरूर करें।
3 अगर आपको खांसी हो रही है तो ताजा पुदीना की पत्ती या अजवाइन और अदरक पानी में डालकर भाप लें।
4 सूखी खांसी में राहत पाने के लिए आप लौंग के चूर्ण को गुड़ या शहद के साथ मिलाकर खाएं।

➡️ इस तरह बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी
1- कोरोना और सर्दी खांसी से बचने के लिए गर्म पानी पिएं।
2- खाना बनाने में अदरक और लहसुन का इस्तेमाल ज्यादा करें।
3- रोजोना थोड़ी देर व्यायाम और 30 मिनट योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन जरूर करें।
4- हल्दी, धनिया, जीरा, काली मिर्च, दालचीनी जैसे मसालों का इस्तेमाल जरूर करें।
5- दूध या गर्म पानी से साथ सुबह शाम च्यवनप्राश का सेवन जरूर करें।
6- सर्दियों में दिन में हर्बल टी जो तुलसी और दालचीनी से बनी हो या या काढ़ा जरूर पिएं।
7- दालचीनी, काली मिर्च, शुंठी (सूखी अदरक) और मुनक्का (किशमिश)-दिन में एक या दो बार जरूर खाएं।
8- खाने में गुड़, देसी घी और नींबू का उपयोग जरूर करें।
9- गोल्डन मिल्क यानि हल्दी वाला गर्म दूध दिन में 1-2 बार जरूर पिएं।

(The Ministry of AYUSH has adopted this new guideline to avoid Omicron .. Ayurvedic remedies)