महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव, महाराष्ट्र में अब तक "इतने" रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित Corona in Maharashtra, In Maharashtra so far "so many" resident doctors have also contracted corona

महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव,

महाराष्ट्र में अब तक "इतने" रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित

#Loktantrakiawaaz
मुंबई, 12 जनवरी: महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Updates) का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

सूबे में इससे पहले कोरोना के 34,424 नए मरीज मिले हैं। इन सब के बीच एक ब खबर यह सामने आ रही है कि राज्य में अब तक 481 रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद चिंता और बढ़ गई है।
ज्ञात हो कि महाराष्‍ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स के अध्‍यक्ष डॉ. अविनाश दाहिफले ने बताया कि 481 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कोरोना बड़ी ही तेजी से फैलता जा रहा है। इससे पहले 22 मरीजों की एक दिन के भीतर जान गई है। जबकि ओमीक्रोन के भी यहां 34 नए केस मिले हैं।