आज वर्धा - बल्लारशाह पैसिंजर ट्रैन का चंद्रपुर में आगमन, चन्द्रपुर रेल सुविधा संघर्ष ने किया भव्य स्वागत wardha-ballarshah Passenger Train Start today

आज वर्धा - बल्लारशाह पैसिंजर ट्रैन का चंद्रपुर में आगमन

चन्द्रपुर रेल सुविधा संघर्ष ने किया भव्य स्वागत

#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर, 14 जनवरी: विगत  कोविड-19 (Covid-19) काल मे बंद हुई वर्धा- बल्लारशाह पैसेंजर आज पुनः 14 जनवरी मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर प्रारंभ हो गई। आज चंद्रपुर रेलवे स्टेशन (Chandrapur Railway Station) पर ट्रेन का आगमन होते ही चंद्रपुर रेल सुविधा संघर्ष समिति सदस्य एव जेडआरयुसीसी सदस्य दामोदर मंत्री गुलशन के नेतृत्व में ट्रेन पायलटों एवं गार्ड का सत्कार किया गया। दामोदर मंत्री ने इस मौके पर ट्रेन प्रारंभ करने हेतु  पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार हंसराज अहीर एवम सुधीर मुनगंटीवार पूर्व वित्त मंत्री, महाराष्ट्र शासन के अथक प्रयासों से मध्य रेलवे central railway ने चंद्रपुर वासियों को संक्रांति के त्योहार पर बहुत बड़ी सोगात दी जो बहुत दिनों से जनता की मांग थी जिसको जेडआरयूसीसी सदस्यों ने पूरे जोर शोर के साथ रेलवे अधिकारियों तक पहुचाई। 11/1/22 को रेलवे अधिकारियों के साथ जेडआरयूसीसी सभा में दामोदर म मंत्री ने बहुत ही कड़े शब्दों के प्रयोग के कारण आज ट्रेन नम्बर 01315 वर्धा - बल्लारशाह मेमू चालू हो गई । इस गाड़ी का भाड़ा मेल/एक्सप्रेस (Mail/Express Train) साधारण क्लास का लगेगा। अग्रिम आरक्षण की जरूरत नही है। 
इस गाड़ी का आज सुबह 09.00 बजे चंद्रपुर आगमन पर भव्य स्वागत चन्द्रपुर रेल सुविधा संघर्ष समिति सदस्य श्री दामोदर मंत्री (जेडआरयूसीसी सदस्य) रमाकांत देवड़ा, नरेंद्र सोनी, डॉ भूपेश भलमे, अशोक रोहरा, श्याम सारडा, अनीश दीक्षित, प्रदीप माहेश्वरी, सुरेंद्र गांधी, देवेंद्र हिंगोरानी, आशीष मूंदड़ा, अमित कासनगुटुवार, गौतम यादव व स्थानीय रेलवे अधिकारी सूर्य मूर्ति, कृष्ण कांत सेन, नवीन प्रसाद सिंह व ऑटो चालकों के साथ अनेक गणमान्य नागरिकों ने गाड़ी के चालक एवम गार्ड का स्वागत किया। ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई है। Chandrapur Railway