Amarnath Yatra 2022 : इस साल "इस तारीख" से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्रा इस साल 43 दिनों तक चलेगी, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन Amarnath Yatra 2022 This year Amarnath Yatra will start from , ️Amarnath Yatra will last for 43 days this year ️Corona protocol has to be followed

♦️Amarnath Yatra 2022 : इस साल 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 

♦️अमरनाथ यात्रा इस साल 43 दिनों तक चलेगी

♦️कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

#Loktantrakiawaaz
Amarnath Yatra 2022 Date: कोरोना corona के सभी प्रोटोकॉल protocal के साथ इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 30 जून, 2022 से शुरू होगी. परंपरा के अनुसार इसकी समाप्ति रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के दिन होगी.

अमरनाथ यात्रा इस साल 43 दिनों तक चलेगी. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल का कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
LG मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया .(Shri Amarnathji Shrine Board). मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की वजह से बीते 2 साल के अमरनाथ यात्रा स्थगित थी. इससे पहले 2019 के अगस्त महीने में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की वजह से अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रद्द कर दिया गया था.
बैठक के बाद मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, 'आज श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की. 43 दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी. आगामी यात्रा पर भी हमने विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की.
Amarnath Yatra 2022: This year Amarnath Yatra will start from June 30.
Amarnath Yatra will last for 43 days this year.
Corona protocol has to be followed.

खबर और अपडेट के लिए loktantrakiawaaz. co.in पर क्लिक करे.