देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दर्ज हुए 2338 नए मामले, देश में एक्टिव केस 17 हजार के पार India 2338 new cases of corona were registered in the country in the last 24 hours, active cases crossed 17 thousand

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दर्ज हुए 2338 नए मामले

देश में एक्टिव केस 17 हजार के पार

नई दिल्ली, 31 मई : भारत में कोरोना (Covid Cases) के मामले रोजानातौर पर 2 हजार के पार दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,338 नए मामले सामने आए हैं और 2,134 मरीज ठीक हुए. वहीं पिछले 24 घंटों में 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में हल्की सी तेजी देखी जा रही है, जिसके चलते अब एक्टिव मामलों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गए हैं. भारत में कुल एक्टिव केस 17,883 तक पहुंच चुके हैं.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 4 करोड़ 31 लाख 58 हजार 087 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 24 हजार 630 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 26 लाख 15 हजार 574 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 17883 है. यानी इतने लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

🔹चार करोड़ के पार मामले
बता दें कि फिलहाल कोरोना से काफी राहत है, क्योंकि देशभर में तेजी से वैक्सीनेश अभियान चलाया जा रहा है. जबकि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

💉 लगातार चल रहा है वैक्सीनेशन
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 193.45 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं और वैक्सीनेशन लगातार जारी है. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. हालांकि अब देश में कोरोना मामलों में राहत देखने को मिल रही है.

India 2338 new cases of corona were registered in the country in the last 24 hours, active cases crossed 17 thousand.