केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई
#Loktantrakiawaaz
नई दिल्ली, 21 मई : केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर से 8 रुपए और डीजल पर से 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर सस्ता हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। फैसला आज रात 12 बजे से यह लागू होगा।
कितना कम हुआ वैट
अभी सरकार पेट्रोल पर 27.90 और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी के रूप में वसूलती है। इस कटौती के बाद पेट्रोल पर 19.90 और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी रह जाएगी। इसे पूरे देश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर तक सस्ता हो जाएगा।
इससे पहले पिछले साल 3 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
Some relief from inflation: Petrol became cheaper by Rs 9 and a half and diesel by 7 liters,
Central government reduced excise duty .
खबर और अपडेट के लिए loktantrakiawaaz.co.in पर क्लिक करे.