ट्वीट कर दी जानकारी
देश में आज 4000 से ज्यादा मामले
COVID-19 Positive: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है.
फडणवीस ने बताया, वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं और होम आइसोलेशन में हैं. डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की, जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना जांच करा लें. बताना चाहेंगे कि पूर्व सीएम फडणवीस पहले भी कोरोना पॉजिटिव जा चुके हैं.
आज फिर 4000 से ज्यादा मामले
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश में लगातार तीन दिन से चार हजार के आसपास मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 4,270 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, एक दिन पहले शनिवार को 3962 केस दर्ज किए गए थे. वहीं शुक्रवार को 4041 नए मामले आए थे.
COVID-19: Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis again has infected Corona, tweeted information, more than 4000 cases in the country today.