ब्रेकिंग : मशहूर प्लेबैक सिंगर का निधन, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान आया हार्ट अटैक Famous playback singer KK dies, heart attack during live performance

ब्रेकिंग : मशहूर प्लेबैक सिंगर केके का निधन, 

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान आया हार्ट अटैक

कोलकाता: कोलकाता में सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath)
का मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें परफॉर्मेंस के बाद दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें फौरन CMRI हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. केके 53 साल के थे. उन्होंने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी गाने गाए थे.
केके का कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कार्यक्रम था. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी. अभिनेता अक्षय कुमार, सिंगर अरमान मलिक, अभिनेत्री सोनल चौहान और मुनमुन दत्ता समेत कई हस्तियों ने केके के निधन पर दुख जताया है. अरमान ने कहा कि हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि केके सर नहीं रहे.

🔹श्रेया घोषाल ने शेयर किया वीडियो
सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने सोशल मीडिया पर नजरूल मंच में के.के. की आखिरी परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट दिया है। इस वीडियो में वह अपना पॉपुलर गाना दिल इबादत गा रहे हैं। वीडियो के साथ श्रेया घोषाल ने लिखा, 'म्यूजिक के मास्टर के.के. का निधन। उनका नजरूल मंच में आखिरी म्यूजिक शो। वहीं, के.के के निधन के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'केके के निधन के बारे में जानकर काफी दुखी और हैरान हूं। ये बहुत बड़ा लॉस है। ऊं शांति।'

Famous playback singer KK dies, heart attack during live performance