शिवसेना के विधायकों को ले उड़े मंत्री एकनाथ शिंदे
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधान परिषण चुनावों के बाद उद्धव सरकार (Uddhav) में बड़ी बगावत होते दिख रही है. शिवसेना (Shiv Sena) के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) चुनावों के बाद से शिवसेना के संपर्क में नहीं है. शिवसेना के लिए परेशानी की बात इसलिए है क्योंकि वो अकेले नहीं गायब हुए हैं बल्कि उनके साथ 29 और विधायक शिवसेना के संपर्क में नहीं है. जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे सरकार की मुश्किलें बड़ गई है. वहीं, अब बीजपी के नेता किरीट सौमैया (Kirit Somaiya) ने बड़ा दावा करते हुए कहा, उद्धव ठाकरे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
बीजेपी नेता किरीट सौमैया ने ट्वीट करते हुए कहा, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम, शिवसेना (माफिया सेना) को 52 वोट मिले. 12 विधायक का विद्रोह (55 शिवसेना + 9 समर्थक = 64) उद्धव ठाकरे की माफिया सरकार का काउंट डाउन शुरू हो गया है. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे गुजरात (Gujarat) के सूरत शहर में किसी होटल में रुके हुए हैं.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के जो नॉट रिचेबल विधायक उनके कुल 5 मंत्री भी शामिल हैं. वहीं अब इन सभी मंत्रियों और विधायकों के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें, एकनाथ शिंदे-ठाणे, अब्दुल सत्तार राज्यमंत्री-सिल्लोड, औरंगाबाद
शंभुराजे देसाई-राज्यमंत्री, सातारा पाटण, प्रकाश आबिटकर-राधानगरी कोल्हापुर, संजय राठौड़-दिग्रस, यवतमाल, संजय रायमुलकर-मेहकर, संजय गायकवाड़-बुलढाणा, महेंद्र दलवी, विश्वनाथ भोईर, कल्याण-ठाने, भारत गोगवाले, महाड - रायगढ़, संदीपान भूमरे, राज्यमंत्री, प्रताप सरनाईक, माजीवाड़ा-ठाणे, शाहजी पाटिल, तानाजी सावंत, शांताराम मोरे, श्रीनिवास वनगा, संजय शिरसाट, अनिल बाबर, बालाजी किनिकर, यामिनी जाधव, किशोर पाटिल, गुलाबराव पाटिल, रमेश बोरणारे, उदयसिंग राजपूत.
Threat to Maharashtra government?
Minister Eknath Shinde took away Shiv Sena MLAs.