बैंक की लापरवाही का अनोखा मामला, सड़ गए 42 लाख के नोट, 4 अधिकारी सस्पेंड #UniqueCaseOfBank'sNegligence #42LakhNotesRotted #4OfficersSuspended #PNB #PunjabNationalBank

❇️ बैंक की लापरवाही का अनोखा मामला

❇️ सड़ गए 42 लाख के नोट, 

❇️ 4 अधिकारी सस्पेंड

कानपुर: बैंक में लोग अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए जमा करते हैं। लेकिन खुद बैंक अपने यहां रखे नोटों को कितनी जिम्मेदारी से रखते हैं, इसका एक नजारा उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिला है।

कानपुर शहर के पांडु नगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में रखी हुई करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपए के नोट पानी में गल गए।

दरअसल, 3 महीने पहले बैंक में इन नोटों को एक बक्से में भरकर रखा गया था। इसी दौरान किसी वजह से बक्से में पानी चला गया। बैंककर्मियों ने बक्से में ऊपर के नोट तो देखे, लेकिन नीचे की ओर रखे नोटों को नहीं टटोला। उन्हें लगा कि पानी सूख गया होगा।

सूत्रों ने बताया कि बैंक की तिजोरी में जगह नहीं बची थी। कैश ज्यादा बढ़ने पर नोटों को बक्सों में ही भरकर दीवार के सहारे रख दिया गया।  इधर, बारिश में बेसमेंट की दीवार में सीलन ज्यादा होने से बक्से में पानी चला गया। ज्यादा समय से बक्से को नहीं देखा गया तो 42 लाख की करेंसी गल गई।

इसी दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की टीम निरीक्षण को आई। जांच शुरू की तो यह मामला ऊपर अधिकारियों तक भेजा गया। जिसके लिए फिर एक और टीम आई। इस जांच के बाद पीएनबी की विजिलेंस टीम ने भी जांच शुरू की। सवाल उठाया कि आखिरकार नोटों की देखरेख क्यों नहीं की गई?

दोनों रिपोर्टों के बाद पीएनबी के बड़े अधिकारियों ने पांडू नगर ब्रांच के 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक देवीशंकर, प्रबंधक आसाराम, चेस्ट ऑफिसर राकेश कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक भास्कर कुमार भार्गव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि देवीशंकर ने 25 जुलाई को ही पांडू नगर ब्रांच में कामकाज संभाला था। जबकि नोट गलने की घटना उनके आने से पहले की है।

फिलहाल पीएनबी की तरफ से कोई अधिकारी अभी बात करने को तैयार नहीं है। इस मामले में बात करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड को फोन किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

▶️ RBI की रिपोर्ट हुआ खुलासा
RBI के अफसरों ने 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक शाखा की करेंसी चेस्ट की चेकिंग की थी। इसके बाद उन्होंने 14,74,500 रुपये कम होने और अधिकतम और न्यूनतम रकम में 10 लाख का अंतर होने की रिपोर्ट दी थी। साथ ही 10 रुपये के 79 बंडल और 20 रुपये के 49 बंडल खराब होने की जानकारी दी थी। सूत्रों के अनुसार, हफ्तों बाद नोटों की गिनती कराई गई। इसमें पता चला कि 42 लाख रुपये के नोट गल गए हैं। मामले में देवी शंकर, वरिष्ठ प्रबंधक करेंसी चेस्ट को सस्पेंड किया गया है। वे तबादला होकर 25 जुलाई को ही आए थे जबकि चेस्ट में रुपये के गलने की घटना इसके पहले की है। सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा तीन अन्य अफसर भी सस्पेंड किए गए। इनमें से भी 2 ने इसी साल जून और जुलाई में बैंक में चार्ज संभाला था। 

▶️ करेंसी चेस्ट में क्षमता से दोगुनी ज्यादा रकम भरी गई
पांडुनगर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ही मुख्य करेंसी चेस्ट है। बैंक सूत्रों के मुताबिक चेस्ट में क्षमता से दोगुनी ज्यादा रकम भरी है। इस वजह से कैश रखने के निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया गया। करीब तीन महीने पहले फर्श में रखे बॉक्स में पानी चला गया और सीलन की वजह से नीचे रखे नोट सड़ गए। आरबीआई ने हाल में इस चेस्ट का निरीक्षण किया तो नोट सड़े मिले। तभी से सड़ गए नोटों की वास्तविक संख्या जानने के लिए जांच चल रही थी। शुरुआती गिनती में बैंक को मामला दो-चार लाख का ही लगा लेकिन गिनती खत्म होते-होते यह रकम 42 लाख तक पहुंच गई।

▶️ नमी होने की वजह से सड़ गए नोट
खबरों के मुताबिक, करेंसी चेस्ट में नोटों को बक्सों में ही भरकर जगह-जगह रख दिया गया। बड़ी तिजोरी में नोट नहीं रखे गए। पांडु नगर चेस्ट करेंसी अंडरग्राउंड है। यहां पर कंक्रीट से दीवार बनी है। सूत्रों ने बताया कि नया कैश आता रहा होगा और पुराने बक्से पीछे खिसकाए जाते रहे। ज्यादा समय हो जाने और जगह-जगह नमी होने की वजह से 42 लाख के नोट गल गए।

▶️ क्लीन करेंसी पर सवाल
जानकारों के मुताबिक यदि नोट खराब होते हैं तो RBI के नियमों के मुताबिक उन्हें नष्ट किया जाता है और नई करेंसी जारी की जाती है। इस मामले में हर नियम की अनदेखी की गई। नोटों के बक्सों को जमीन पर रखा गया। क्षमता से ज्यादा नोटों के बक्से रखे गए। नोट सड़ने से यह संकेत मिलते हैं कि चेस्ट में नोटों की नियमित गिनती नहीं होती है।

Unique case of bank's negligence, 42 lakh notes rotted, 4 officers suspended
Unique case of bank negligence

 ️ 42 lakh notes rotten,

 ️ 4 officers suspended

 Kanpur: People deposit their money in the bank to keep it safe.  But how responsibly the banks themselves keep the notes kept with them, a view of this has been seen in Kanpur, Uttar Pradesh.

 In the currency chest kept in the Punjab National Bank branch of Pandu Nagar in Kanpur city, notes of Rs 42 lakh got melted in water.

 Actually, 3 months ago these notes were kept in a box in the bank.  During this, due to some reason the water got lost in the box.  The bank workers saw the top notes in the box, but did not grope the notes kept at the bottom.  They thought that the water must have dried up.

 Sources said that there was no space left in the safe of the bank.  When the cash increased, the notes were filled in boxes and kept against the wall.  Here, due to excessive dampness in the basement wall in the rain, water went into the box.  If the box was not seen for a long time, then 42 lakh currency got lost.

 Meanwhile, the Reserve Bank of India (RBI) team came for inspection.  When the investigation was started, the matter was sent to the top officials.  For which another team came again.  After this investigation, the Vigilance team of PNB also started investigation.  The question was raised that why the notes were not taken care of after all?

 After both the reports, top officials of PNB suspended 4 officials of Pandu Nagar branch.  In which Senior Manager Devishankar, Manager Asaram, Chest Officer Rakesh Kumar and Senior Manager Bhaskar Kumar Bhargava are involved.  It is being told that Devishankar had taken over the work in Pandu Nagar branch only on July 25.  Whereas the incident of note melting happened before their arrival.

 At present, no official from PNB side is ready to talk.  When the circle head of Punjab National Bank was called to discuss the matter, he did not receive the call.