भारत में 5G की लॉन्चिंग : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में करेंगे 5G सेवा की शुरुआत
#Loktantrakiawaaz
नई दिल्ली: देश में 5G सेवाएं 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाएं लॉन्च करेंगे. लॉन्च के बाद लोगों का 5G सेवाओं का इंतजार खत्म होगा.
सरकार के नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन ने आज ट्वीट करके यह जानकारी दी है. उसने कहा है कि भारत के डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे.
📱इंडिया मोबाइल कांग्रेस में होगा मेगा लॉन्च
इंडिया मोबाइल कांग्रेस को एशिया में सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम माना जाता है. इसे संयुक्त तौर पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) आयोजित करते हैं.
जानकारों का कहना है कि 5G टेक्नोलॉजी आने से भारत को बड़ा फायदा होगा. मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली वैश्विक औद्योगिक संस्था का अनुमान है कि साल 2023 और 2040 के बीच इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को 36.4 ट्रिलियन रुपये या 455 अरब डॉलर का फायदा होने की उम्मीद है.
📱क्या होगा 5जी सेवा का फायदा?
5 जी सेवा में आंकड़ों को भेजने और पाने की रफ्तार पहले से कहीं तेज होने वाली है. इससे न केवल लोगों का समय बचेगा वहीं नए दौर के कई एप्लीकेशन को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा. 5जी की मदद से ग्राहकों का अनुभव पहले से कही ज्यादा बेहतर रहेगा साथ ही अब ट्रांजेक्शन से लेकर फाइल को डाउनलोड या अपलोड करने में भी न के बराबर वक्त लगेगा.
पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी दूरसंचार सेवाओं के जरिए कुछ ही सेकेंड्स में मोबाइल और दूसरे उपकरणों पर हाई क्वालिटी वाले लंबी अवधि के वीडियो या फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है. यह एक वर्ग किलोमीटर में करीब एक लाख संचार उपकरणों को समर्थन करेगा.
यह सेवा सुपरफास्ट स्पीड (4जी से लगभग 10 गुना तेज), संपर्क में होने वाली देरी में कटौती और अरबों संबद्ध उपकरणों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाती है. इसके जरिए 3डी होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स अनुभव और शैक्षिक अनुप्रयोगों को नए सिरे से परिभाषित किया जा सकता है.
भारतीय उपभोक्ताओं को जल्द ही चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं मिलने लगेंगी और अगले 12-18 महीनों में इसका व्यापक प्रसार देखने को मिलेगा. समय के साथ नई तकनीक जीवन के उन अनुप्रयोगों को भी हकीकत में तब्दील कर देगी जो महज कुछ साल पहले दूर की कौड़ी नजर आते थे.
Launching of 5G in India: Prime Minister Narendra Modi will launch 5G service at India Mobile Congress on October 1
#loktantrakiawaaz
New Delhi: 5G services in the country are going to start from October 1. Prime Minister Narendra Modi will launch 5G services at the India Mobile Congress on October 1. After the launch, people's wait for 5G services will end.
The government's National Broadband Mission has given this information by tweeting today. It has said that taking India's digital transformation and connectivity to new heights, Prime Minister Narendra Modi will launch 5G services in India at Asia's largest technology exhibition India Mobile Congress.
Mega launch to be held at India Mobile Congress
India Mobile Congress is considered to be the largest telecom, media and technology forum in Asia. It is jointly organized by the Department of Telecommunications (DoT) and the Cellular Operators Association of India (COAI).
Experts say that India will benefit greatly from the introduction of 5G technology. The global industry body representing mobile network operators estimates that it is expected to benefit the Indian economy by Rs 36.4 trillion or $455 billion between 2023 and 2040.
What will be the benefit of 5G service?
The speed of sending and receiving data in 5G service is going to be faster than ever. This will not only save people's time, but many applications of the new era can also be used easily. With the help of 5G, the customer's experience will be better than ever before, and now it will take negligible time from transaction to downloading or uploading of files.
Through fifth generation i.e. 5G telecommunication services, high quality long video or movie can be downloaded on mobile and other devices in few seconds. It will support about one lakh communication devices in one square kilometer.