National Logistics Policy:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च की नई लॉजिस्टिक्स नीति, कहा- पहले कबूतर छोड़ते थे, आज चीता छोड़ रहे हैं

National Logistics Policy:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च की नई लॉजिस्टिक्स नीति

 कहा- पहले कबूतर छोड़ते थे, आज चीता छोड़ रहे हैं

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम देश की नई राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने इस नई नीति की खूबियां बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति परिवहन क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान देने वाली, अंतिम छोर तक डिलिवरी की गति बढ़ाने और कारोबारों के लिए धन की बचत करने वाली है.

इसके साथ ही उन्होंने आज मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश बदल रहा है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमारा देश बदल रहा है. एक समय था जब कबूतर छोड़ते थे, आज चीता छोड़ते हैं.’

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर होते भारत की गूंज हर तरफ है. भारत एक्सपोर्ट के बड़े लक्ष्य तय कर रहा है, उन्हें पूरे भी कर रहा है. भारत मैन्यूफैक्चकिंग हब के रूप में उभर रहा है, वो दुनिया के मन में स्थिर हो रहा है. ऐसे में नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी सभी सेक्टर के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आजादी के अमृत काल में आज देश ने विकसित भारत के निर्माण की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. भारत में लास्ट माइल डेलिवरी तेजी से हों, ट्रांसपोर्ट से जुड़ी चुनौतियां समाप्त हों, हमारे उद्योगों का समय और पैसा दोनों बचे, इन सारे विषयों के समाधान खोजने का एक निरंतर प्रयास चला है. उसी का एक स्वरूप है नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी.’

उन्होंने कहा कि नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी को सबसे ज्यादा सपोर्ट अगर किसी से मिलने वाला है, तो वो है पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान. मुझे खुशी है कि आज देश के सभी राज्य और केंद्र शासित इकाइयां इससे जुड़ चुके हैं और लगभग सभी विभाग एक साथ काम करना शुरू कर चुके हैं.

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही अपने संबोधन में कहा, ‘दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत आज ‘लोकतांत्रिक सुपरपावर’ के तौर पर उभर रहा है. एक्सपर्ट्स, भारत के ‘असाधारण प्रतिभा पारिस्थितिकी तंत्र’ से बहुत प्रभावित हैं. एक्सपर्ट्स, भारत की ‘दृढ़ निश्चय’ और ‘प्रगति’ की प्रशंसा कर रहे हैं. दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ रहा है, हमें उस भरोसा पर खरा उतरना है.’

 PM Modi launched a new logistics policy,
 said - used to leave pigeons earlier, today they are leaving cheetahs