गुरु गणेश अर्बन क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड चंद्रपुर का सफल रक्तदान शिबीर संपन्न Successful blood donation camp of Guru Ganesh Urban Credit Society Limited Chandrapur concluded

गुरु गणेश अर्बन क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड चंद्रपुर का सफल रक्तदान शिबीर संपन्न

#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर: गुरु गणेश अर्बन क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड चंद्रपुर की ओर से आज संस्थापक अध्यक्ष स्व नरपतचंदजी (फेनबाबू ) भंडारी के जन्मदिवस के अवसर पर संस्था में रक्तदान शिबीर का आयोजन किया था जिसने  संस्था के संचालक, महावीर इंटरनेशनल के सदस्य संस्था के कर्मचारी एवं डेली स्कीम के एजेंट्स आदि २९ रक्तदाताओं ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की सभी ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
इस शिविर में संस्था के उपाध्यक्ष मनीष सूचक, सचिव हरीश मुथा, संस्था के संचालक डॉ. जुगलकिशोर सोमानी, जितेंद्र जोगड, देवेंद्र वर्मा, डॉ. कीर्ति साने, अजय कोतपल्लीवार, हितेश सूचक, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष योगेश भंडारी, महावीर इंटरनेशनल के दिलीप भंडारी, पंकज बोथरा, यशराज मुणोत, प्रसन्ना बोथरा, विशाल कल्लुरवार, देवेंद्र सुराणा, गौतम भंडारी, निर्मल भंडारी, अश्विन भंडारी, नीलेश बनवट, धीरज लोढा, साजन जैन, संदीप जैन, रितेश वर्मा, सौरभ वर्मा, रोशन कोठारी, मोहन तंगड़पल्लीवार, अधिवक्ता केतन रघांनी, प्रकाश नन्दनकर, आशिष धकाते, मोहन शेडमाके, अक्षय  क्षिरसागर, गोविंद बावने, सुखबीर सिंह विर्दी, नीलिमा दीक्षित, पायल कैकरमवार, प्रसाद बैडकेलवार, वरुण स्वान, दीप्ति अश्विन भंडारी, आदि ने शिबिर में रक्तदान किया एवं शिबिर को सफल बनाया. चंद्रपुर जिला सामान्य हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम तथा कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया.
Successful blood donation camp of Guru Ganesh Urban Credit Society Limited Chandrapur concluded