#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर, 31 मार्च : धर्म, मानव सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने वाले जैन समाज ने श्री रामनवमी के अवसर पर चंद्रपुर महानगर से निकली भगवान श्री राम शोभायात्रा का राष्ट्रसंत आचार्य आनंदऋषिजी मार्ग, पठानपुरा रोड स्थित जैन भवन के सामने स्वागत किया। पिछले 18 वर्षों से जैन समुदाय रामनवमी के जुलूसों के दौरान अपनी सेवाएं दे रहा है।
परंपरा का पालन करते हुए जैन समाज ने इस वर्ष भी रामनवमी शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर समाज के लोगों ने शोभायात्रा मार्ग पर मनमोहक रंगोली बनाई। चंद्रपुर के प्राचीन कलाराम मंदिर से परंपरानुसार शोभायात्रा निकाली गई। जैसे ही भगवान श्री रामजी का रथ जैन भवन के परिसर में प्रवेश किया, उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प वर्षा की और भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और पूरी भक्ति के साथ श्री रामजी की पूजा करने के बाद, राम भक्तों को बूंदी का प्रसाद और शरबत का वितरण किया गया।
भगवान श्री राम की शोभायात्रा जैसे ही जैन भवन क्षेत्र से बाहर निकली, सेवा का व्रत लेने वाले जैन भाईयों ने स्वच्छ चंद्रपुर को सुंदर चंद्रपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए पूरे रास्ते में तुरंत झाडू लगाई और यह सुनिश्चित किया कि कोई कचरा तो क्षेत्र में नहीं बचा है। जैन समुदाय के इस कार्य की शोभायात्रा देखने आए नागरिकों ने सराहना की और श्री राम भक्तों ने राय व्यक्त की कि सभी लोग इस आदर्श को अपनाएं और चंद्रपुर महानगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
शोभायात्रा के आगमन पर भगवान श्रीरामजी के स्वागत व पूजन श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चंद्रपुर के अध्यक्ष योगेश भंडारी, रवींद्र बैद, जितेंद्र चोरडिया, नरेश तालेरा, तुषार डगली, पंकज बोथरा, दीपक मोदी, जितेंद्र जोगड, हरीश मुथा, देवेंद्र सुराणा, अमित बैद, गौतम भंडारी, विशाल कल्लुरवार, देवेंद्र वर्मा, पूनम बोहरा, त्रिशूल बम्ब, विशाल मुथा, सुनील डागा, रजनीश बैद, रोहन शाह, डॉ आनंद बैद, विनय डांगी, महावीर मेहर, प्रवीण गांधी, प्रवीण झांबड, तेजस डगली, हरीश बोहरा, गौरव गांधी, सिद्धार्थ चोपड़ा, राजा पारख, सिद्धार्थ कोठारी, अभय ओस्तवाल, राजेश डागा, नरेंद्र मुथा, मनीष खटोड़, अमित खंजाची, राहुल कोठारी, निर्मल भंडारी, अनूप खटोड़, मनीष भंडारी, चेतन झांबड, प्रतीक कोठारी, आनंद तालेरा, जितेंद्र मेहर, प्रशांत भलगट, ऋषभ पुगलिया, सिद्धार्थ पुगलिया, महावीर बोथरा, ऋषभ सकलेचा, साजन जैन, यश मुथा, पवनजी, वंश डगली, पार्श्व खंजाची, सोहम खंजाची, हितेंद्र खटोड़, चहक मुथा, भूमि अग्रवाल, अदिति जोगड़, आर्यन मुथा, आदित्य जोगड, दर्शिल भलगट, सिध्दांत बम्ब, नैतिक गांधी, वंश सुराणा, हितवीर गांधी, संयम बम्ब और जैन समाज के कई लोग मौजूद थे।