चातुर्मास जैन समाज के लिए धार्मिक आराधना का पर्व, इस साल पांच महीने का चातुर्मास Chaturmas is a festival of religious worship for the Jain community, this year it is a five-month Chaturmas

🔸चातुर्मास जैन समाज के लिए धार्मिक आराधना का पर्व

🔸इस साल पांच महीने का चातुर्मास

#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर: जैन धर्म में बेहद पवित्र माना जाने वाला चातुर्मास इस साल काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस बार ५ माह का चातुर्मास तो है ही उसी के साथ दुग्धशर्करा योग यानी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण वर्ष इस चातुर्मास में शुरू हो रहा है. यह निर्वाण वर्ष 12 नवंबर को शुरू हो रहा है, इसलिए यह चातुर्मास बहुत पवित्र माना जा रहा है.

इस वर्ष अधिक श्रावण मास होने के कारण चातुर्मास की अवधि 149 दिन की होगी. यह अवधि हर साल 120 दिन की होती है. 19 साल बाद चातुर्मास में अधिक श्रावण मास आया है. इस कारण श्रावण मास 59 दिन का होगा. इससे जैन धर्मावलंबियों में काफी खुशी का माहौल है. इस अवसर पर चंद्रपुर के जैन धर्मावलंबियों द्वारा विभिन्न रूपों में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस वर्ष अधिक मास तिथि 18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच है. अत: चातुर्मास 2 जुलाई से 27 नवंबर तक होगा.

Chaturmas is a festival of religious worship for the Jain community, 

This year it is a five-month Chaturmas