NDA बनाम INDIA के बीच होगी लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई, विपक्षी नेताओं ने कहा- 'चक दे इंडिया''INDIA', हर एक अक्षर का मतलब जानिए Loksabha Election 2024 will be fought between NDA vs INDIA, opposition leaders said- 'Chak de India' 'INDIA', know the meaning of each letter

NDA बनाम INDIA के बीच होगी लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई, 

विपक्षी नेताओं ने कहा- 'चक दे इंडिया'

'INDIA', हर एक अक्षर का मतलब जानिए

बेंगलुरु: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मेजबानी में नया विपक्षी मोर्चा बन गया है। आज बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक के दौरान गठबंधन के नाम पर मुहर लग गई। अब तक समझा जा रहा था कि विपक्षी गठबंधन का नाम UPA ही रह सकता है। हालांकि दोपहर 3 बजते-बजते साफ हो गया कि एनडीए के सामने अगले चुनाव में 'INDIA' लड़ेगा। जी हां, I से इंडिया, N से नेशनल, D से डेमोक्रेटिक, I से इनक्लूसिव और A से अलायंस होगा। इंडिया नाम रखने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। विपक्षी नेताओं के धड़ाधड़ आ रहे 'चक दे इंडिया' वाले ट्वीट से साफ हो गया है कि विपक्ष ने कौन सा दांव चला है। अब चुनाव में बार-बार इंडिया नाम सुना जाएगा, जो राष्ट्रवाद की भावना से ओत-प्रोत होगा। दरअसल, भाजपा की अगुआई वाला एनडीए राष्ट्रवाद की काफी बातें करता है। समझा जा रहा है कि एक नया मूमेंटम पैदा करने और मोदी-शाह की जोड़ी के खिलाफ माहौल पैदा करने के लिए काफी सोच-समझकर यह नाम चुना गया है। सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी ने विपक्षी मोर्चे का नाम 'INDIA' रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी दलों ने स्वीकार कर लिया।
2024 में INDIA बनाम NDA होगा
अब औपचारिक ऐलान होना ही बाकी है। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर कहा, 'तो इस बार 2024 होगा, टीम INDIA Vs टीम NDA चक दे इंडिया!' नाम बदलने के पीछे एक सोच यह भी हो सकती है कि UPA मोर्चे से काफी कुछ संकेत 2004 और 2009 जैसे मिलते। विपक्षी दल चाहते हैं कि एनडीए के खिलाफ नई मुहिम शुरू हो। हो सकता है कि कांग्रेस पर मोर्चे का नाम बदलने का दबाव भी रहा हो। यूपीए की अगुआ कांग्रेस थी और इस बार शायद तमाम विपक्षी दल अभी किसी को अगुआ मानने के मूड में न हों।
Loksabha Election 2024 will be fought between NDA vs INDIA, opposition leaders said- 'Chak de India'

 'INDIA', know the meaning of each letter