चंद्रपुर : उज्जवल गोरक्षण संस्था व माहेश्वरी समाज के नवनिर्मित संस्कार ग्रुप के विशेष आग्रह पर गोवत्स राधाकृष्ण महाराज का एक दिन के प्रवास पर तेलंगाना एक्सप्रेस से चंद्रपुर शहर में आगमन हुआ. महाराज का स्वागत प्लेटफार्म पर भजन कीर्तन प्रभात फेरी के सदस्यों द्वारा व स्टेशन के बाहर ढोल ताशे से अभिवादन किया गया. उन्होंने उज्जवल गोरक्षण लोहारा जाकर गोवत्स के दर्शन किए. शाम को सत्संग व संकीर्तन के लिए महेश भवन तुकूम पर आगमन के समय माहेश्वरी समाज के बच्चों ने पंढरीनाथ भगवान की झांकी के साथ मंच तक लाये. महाराज ने सभी बच्चों को मंच पर बुलाया व सभी पंढरीनाथ को प्रणाम कर व्यासपीठ र पर आसन ग्रहण किए. लोगों ने संकीर्तन व महाप्रसाद का लाभ लिया.
👉🏻 लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकली प्रभात फेरी
लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकली प्रभात फेरी में राधाकृष्ण महाराज शामिल हुए. पश्चात राधाकृष्ण महाराज ने आदिलाबाद के लिए प्रस्थान किया. सफलतार्थ सुधाकर चकनलवार, कमल राठी, दामोदर मंत्री, दिनेश बजाज, मुकुंद गांधी, जुगल सोमानी, आनंद देशपांडे, पूनम तिवारी, संदीप माहेश्वरी, दीपक व्यास, मेहुल सचदेवा, हेमंत बुटन, सुधीर बजाज, सुनील खोरिया, महावीर मंत्री, राजू जोशी, संस्कार परिवार के सुरेश राठी, श्रवण मंत्री, मनीष बजाज, प्रवीण सारडा, राजेश काकानी, निशांत भट्टड़, चंदू बजाज, मनोज जाजू, गोविंद राठी, संदीप बजाज, ललित कासट, मुकेश भट्टड़, ऋषिकांत जाखोटिया, नितिन सोनी, मोहन नावंधर, पवन बजाज, रूपेश राठी, महेश्वरी युवक मंडल तथा महिला मंडल व प्रभात फेरी के सदस्यों ने प्रयास किया. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक प्रभाकर मंत्री ने दी.
Radhakrishna Maharaj's Visit to Ujjwal Gaurakshan Sanstha