भगवान श्री रामदेव बाबा का माघ महोत्सव 11 फरवरी से Magh Mahotsav of Lord Shri Ramdev Baba from 11th February

भगवान श्री रामदेव बाबा का माघ महोत्सव 11 फरवरी से

चंद्रपुर: भगवान द्वारकाधिश श्रीकृष्ण के आवतारी रूणीचा के नाथ भगवान श्री रामदेव बाबा का माघ महोत्सव माघ शुक्ल द्वितीया रविवार दि 11 फरवरी से 19 फरवरी माघ शुक्ल दशमी तक संपूर्ण भारत में मनाया जावेंगा। चंद्रपुर के श्री रामदेव बाबा मंदिर में भी इस महोत्सव का आयोजन किया गया है।
      रविवार दि 11 फरवरी को सुबह 7 बजे कलश स्थापना तथा ध्वजारोहण द्वारा महोत्सव का शुभारंभ होंगा। बाबा का अभिषेक तथा आरती होंगी। दिनांक 11 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे अभिषेक तथा आरती होंगी। प्रतिदिन रात 9 बजे आरती होंगी। जो भी भक्त बाबा का अभिषेक करवाना चाहे मंदिर के पूजारीजी से संपर्क कर नाम लिखावें।
      सोमवार दि 19 फरवरी माघ शुक्ल दशमी को संध्या 6 बजे बाबा की शोभायात्रा प्रारंभ होंगी। गांधी चौक,कृपलाणी चौक, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, रघुवंशी कामप्लेक्स , कस्तूरबा मार्ग , कस्तूरबा चौक,सराफा बाजार से शोभायात्रा मंदिर में पहूंचेंगी। रात 9 बजे महाआरती होकर महोत्सव का विराम होंगा।
       चंद्रपुर की धर्मप्रेमी जनता से इस महोत्सव में तथा शोभायात्रा में बडी संख्या में सहभागी होने का आवाहन श्री रामदेव बाबा मंदिर के पदाधिकारीगण सुरेंद्र खजांची, सत्यनारायण तिवारी, जयचंद पुगलीया, सुधीर बांढीया, अशोक कोठारी ने किया है ऐसी जानकारी मुरलीमनोहर व्यास ने प्रेषित की।

#Magh-Mahotsav  #Lord-Shri-Ramdev-Baba #Chandrapur #Ramdevra  #Ramdeobaba   #Babaramdev   #Lunichadham