लायंस इंटरनेशनल द्वारा विश्व सेवा सप्ताह मनाया, जिसमे विभिन्न प्रकार के सामाजिक प्रकल्प लिए Lions International celebrated World Service Week,in which various types of social projects were undertaken


लायंस इंटरनेशनल द्वारा विश्व सेवा सप्ताह मनाया,

जिसमे विभिन्न प्रकार के सामाजिक प्रकल्प लिए 

चंद्रपुर, 06 ऑक्टोबर: लायंस इंटरनेशनल हर वर्ष अक्टूबर माह में पूरे विश्व में सेवा सप्ताह मनाता है, जिसमे विभिन्न प्रकार के सामाजिक प्रकल्प लिए जाते है। इस श्रृखंला में, लायन्स क्लब चंद्रपुर युगल अपने लायंस परिवार चंद्रपुर के साथ युवाओं को प्रोत्साहित और जीवन में अभिगम का महत्व बताने हेतु, BAPS स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली से प्रवक्ता साधु पूज्य जयतीर्थ दास स्वामीजी और साधु पूज्य आर्यपुरुष दास स्वामीजी को  "The Magic of Attitude " इस विषय पर संबोधित करने हेतु विशेष आमंत्रित किया।
यह कार्यक्रम विद्या निकेतन स्कूल चंद्रपूर में रखा गया था, जिसमे स्कूल के १० वी के करीब १५० छात्र /छात्राओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में जैन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राज रंजीतजी पुगलिया तथा स्कूल के प्रिंसिपल श्री आशीष झा सर और स्कूल के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हूआ।
लायंस क्लब चंद्रपुर के अध्यक्ष डॉ अरुण कुलकर्णी, लायंस क्लब चंद्रपुर महाकाली के अध्यक्ष अजय वैरागड़े, लायंस क्लब चंद्रपुर क्वीन्स की अध्यक्षा सौ पूजा जैन, लायंस क्लब चंद्रपुर युगल के अध्यक्ष रितेश सागलानी, क्लब के पूर्व प्रांतपाल श्री शैलेश बागला एवं डॉक्टर श्री विलास मुले, जोन चेयरपर्सन श्री श्याम धोपटे, क्लब के अन्य वरिष्ठ सदस्यो की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
धनश्यामसिंगजी दरबार ने BAPS संस्था एवं संतो का परिचय दिया। रितेश सगलानी ने कार्यक्रम की प्रतावना राखी। लायंस क्लब चंद्रपुर युगल के सचिव एड. रितेश संघवी ने आभार प्रदर्शन किया।
Lions International celebrated World Service Week,

in which various types of social projects were undertaken
#Lions-International 
#Chandrapur-Lions-Club 
#World-Service-Week
#Lions