चंद्रपुर , 22 अगस्त (का प्र) : चंद्रपुर जिले में आज तक 48 नये कोरोना पीड़ित सामने आये है। जिसमें चंद्रपूर जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1349 हो गई है। कोरोना संक्रमण से 21 अगस्त को चंद्रपूर जिले के युवा चिकित्सक (कोरोना योद्धा) की मौत से जिले के चिकित्सा क्षेत्र में खलबली मच गई है।
आज कोरोना से बल्लारपुर के गणपति वार्ड निवासी 79 वर्षीय पुरुष की कोरोना से निधन हो गया। साथ ही चंद्रपुर शहर के सुप्रसिद्ध बिल्डर एंड लैंड डेवलपर की अभी शाम को 6:30 बजे नागपुर में कोरोना से निधन हो गई ऐसे, उनको कल नागपुर एडमिट किया गया था। समाचार उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा प्राप्त हुये है।