कलाश्री फाउंडेशन प्रस्तुत 1st ऑनलाइन शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल 2020 के परिणाम घोषित.. #KalashreeFoundation

कलाश्री फाउंडेशन प्रस्तुत 1st ऑनलाइन शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल 2020 के परिणाम घोषित..

चंद्रपूर/बल्लारपुर, 10 ऑक्टोबर : बल्लारपुर स्थानीय गणेश रहिकवार फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट द्वारा संचालित कलाश्री फाउंडेशन प्रस्तुती से बल्लारपुर शहर में पहली ही बार 2 अक्तूबर,2020 को ऑनलाइन 1st शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम लिखीत चयनित फ़िल्म रिजल्ट एवं कुल 14 विजेता फिल्मों को क्रमबद्ध विधिवत विमोचित कर आज दिनांक 10/10/2020 को सन्मा. अजय दुबे जी - (दैनिक भास्कर ता.प्र. एवं अध्यक्ष - बल्लारपुर प्रेस असोसिएशन, बल्लारपुर) की अध्यक्षता में एवं सन्मा.मंगेश बेले जी (सकाळ ता.प्र.) की प्रमुख उपस्थिति में घोषित किये गए हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं बल्लारपुर प्रेस असोसिएशन के अध्यक्ष सन्मा.अजय दुबे जी एवं सन्मा.मंगेश बेले जी का संस्था की ओर से पुष्प देकर स्वागत किया गया।
ज्ञात हो गणेश रहिकवार फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट को कुल 50 फिल्में विभिन्न विषयों पर प्राप्त हुई थी, जिसमें से 28 फिल्मों का ऑफिशियली सिलेक्शन किया गया तथा उन सभी फिल्मों का परीक्षण कर 14 अवार्ड कुल 11 फिल्मों को दिए गए। 

जिसमें से शॉर्ट फ़िल्म "देवा तुला शोधू कुठं" को 1st प्रथम बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डी.ओ.पी. एवं बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से सन्मानित किया गया। शॉर्ट फ़िल्म "एडिक्शन" को 2nd दूसरी बेस्ट फ़िल्म से पुरस्कृत किया गया तो ठीक उसी प्रकार शॉर्ट फिल्म "शारदा" को 3rd तीसरी बेस्ट फ़िल्म एवं बेस्ट चाईल्ड एक्ट्रेस से सन्मानित किया गया। इन सभी तीनों विजेता फिल्मों को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो एवं सन्मानपत्र दिए गए हैं।

इसके अलावा शॉर्ट फ़िल्म "अखेरचा श्वास" को बेस्ट एक्टर - फ़िल्म "वाय" को बेस्ट एक्ट्रेस एवं बेस्ट एडिटिंग - फ़िल्म "मातृभूमि" को बेस्ट चाईल्ड एक्टर - फ़िल्म "मिनी बैंक" को बेस्ट स्टोरी - वीडियो सोंग फ़िल्म "निंदिया राणी आ जा रे" को बेस्ट म्यूजिक - फ़िल्म "भास" को बेस्ट आर्ट डायरेक्टर - तेलुगु भाषी फ़िल्म "लव यू श्रावणी" को बेस्ट स्क्रीनप्ले के सन्मान से सन्मानपत्र देकर विभूषित किया गया हैं।

इन सभी फिल्मों का परीक्षण कलाश्री फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री गणेश रहिकवार एवं सचिव सौ.आरती रहिकवार द्वारा किये गए।

सभी विजेताओं को उनके मोमेंटो पुरस्कार डाक विभाग द्वारा एवं सन्मानपत्र ईमेल द्वारा ऑनलाइन भेजे गए हैं।

इस आयोजित 1st ऑनलाइन कलाश्री शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पवन साळवे (फिल्म निर्माता - दिग्दर्शक), श्री मंगेश रेगुंडवार (फिल्म दिग्दर्शक), सौ.दीपाली रेगुंडवार (स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन संचालिका), मास्टर साईंल रहिकवार एवं समस्त रहिकवार परिवार ने अथक परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम का प्रास्ताविक एवं आभार श्री गणेश रहिकवार ने माना।
गणेश रहिकवार फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट की ओर से सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देकर अगले वर्ष 2021 में बल्लारपुर शहर में और भी बड़ा भव्य शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा ऐसी जानकारी कलाश्री फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री गणेश रहिकवार ने प्राप्त विज्ञप्ति द्वारा दी हैं।