महाराष्ट्र में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया #Maharashtra #ZikaVirus #PuneDistrict

महाराष्ट्र में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया

#Loktantrakiawaaz
#HealthNews
मुंबई, 01अगस्त: महाराष्ट्र में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला पुणे जिले में सामने आया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी और लोगों से नहीं घबराने की अपील भी की। महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमित पायी गई महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई है।

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘उसे और उसके परिवार के सदस्यों में कोई लक्षण नहीं हैं।’’
बयान के अनुसार पुणे जिले के पुरंदर तहसील के बेलसर गांव निवासी 50 वर्षीय महिला की शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मिली थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जीका संक्रमण के अलावा वह चिकनगुनिया से भी पीड़ित थी।

बयान में कहा गया है कि एक सरकारी चिकित्सा दल ने शनिवार को गांव का दौरा किया और सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों से मुलाकात करके उन्हें रोकथाम उपायों के बारे में निर्देश दिया।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि विभाग का कहना है कि महिला को इसकी वजह से ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। भारत में अभी तक केवल केरल में जीका वायरस के मामले सामने आ रहे थे।