चंद्रपूर से हावडा जाने ट्रैन शुरू करणे के लिए पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को निवेदन Request to Guardian Minister Sudhir Mungantiwar to start train from Chandrapur to Howrah

चंद्रपूर से हावडा जाने ट्रैन शुरू  करणे के लिए पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को निवेदन 

#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर : चंद्रपूर जिले के पालकमंत्री सुधिर मुनगंटीवार को बंगाली समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता और मतुया माहासंघ के सहसचिव डॉ. सत्यजित पोद्दार, मिडिया प्रभारी गोविंद मित्रा, बबलु बसाड, मुकेश वालके और समिर बारई इन्होने चंद्रपूर से हावडा जाने के लिए ट्रैन कि माँग की। हावडा के लिए चंद्रपुर से डायरेक्ट हावड़ा के लिए बरसों से मौंग जारी है।

चंद्रपूर, गडचिरोली एवं तेलंगाना के कागजनगर में लाखों बंगाली समुदाय ही नही अन्य व्यापारी, पर्यटक और विद्यार्थियों के लिए भी यह बहोत महत्वपूर्ण है। लेकीन समय-समय पर अलग-अलग कारण दिये जा रहे है। बंगाली मतुया समाज का तिर्थस्थल ठाकुरनगर, पश्चिम बंगाल में है, चंद्रपूर, गडचिरोली, कागजनगर से हर साल लाखों श्रद्धालु ठाकुर नगर (धाम) जाते है, लेकिन उन्हें चंद्रपूर से सीधे कोई रेल सुविधा नही मिलती।

चंद्रपुर के पालकमंत्री सुधिर मुनगंटीवार ने इस समस्या का सज्ञान लेते हुवे आश्वासन दिया है की रेल मंत्रालय से बात करके इस समस्या का निवारण जल्द-जल्द करने का भरोसा जताया है।

Request to Guardian Minister Sudhir Mungantiwar to start train from Chandrapur to Howrah