चंद्रपुर की आराध्या महाकाली यात्रा में पुलिस द्वारा पत्रकार को की गई मारपीट Journalist assaulted by police in Aradhya Mahakali Yatra of Chandrapur

चंद्रपुर की आराध्या महाकाली यात्रा में पुलिस द्वारा पत्रकार को की गई मारपीट

चंद्रपुर, 05 अप्रैल: चंद्रपुर में चल रही महाकाली यात्रा में शासन और प्रशासन के लाखों के दावे झूठे साबित हो रहे हैं और आए हुए भावीको को बुरी तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
श्रद्धालुओं के लिए ना रुकने की व्यवस्था है ना छांव की व्यवस्था है ना पीने के पानी की बराबर व्यवस्था है और तो और झटपट नदी में स्नान करने के लिए महिलाओं को कोई अलग से सुविधा नहीं है तथा महिला पुरुष एक ही जगह गंदे पानी में स्नान करने को और महिलाएं वहीं पर खुले में कपड़े बदलने को मजबूर है।

प्रशासन और नेताओं के बड़े-बड़े वादे और ऐलान की यह सच्चाई उजागर करने को पार्थेश्वर समाचार के ट्रेनी वीडियो जर्नलिस्ट नेमन धनकर और सुनील देवांगन वहां पर शूटिंग करने गए ऐसे में वहां पर कार्यरत पीएसआई गेडाम ने बिना कोई पूछताछ किए और पत्रकार का आई कार्ड दिखाने के बावजूद नेमन बुरी तरह पीटते हुए थाना चौकी ले गए और उससे मोबाइल छीन कर मोबाइल की रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी और करीब 1 घंटे बाद उसे छोड़ा।
इससे पत्रकारों में बुरी तरह गुस्सा उमडा है और पुलिस की इस हरकत की सभी पत्रकार निंदा कर रहे हैं तथा स्थानिक आमदार, खासदार, पालकमंत्री और महानगर पालिका आयुक्त से अपील कर रहे हैं कि वह इस परिसर का मुआयना करें और भक्तों के लिए उचित इंतजाम करें तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था करें। 

ऐसी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा पार्थशर के संपादक राजेश नायडू ने दी।

Journalist assaulted by police in Aradhya Mahakali Yatra of Chandrapur