चंद्रपुर के भिवापुर वार्ड में होने जा रही है नए श्री राम मंदिर की स्थापना, शोभायात्रा, भजन, रामकथा एवं भव्य महाप्रसाद का आयोजन New Shri Ram temple is going to be established in Bhivapur ward of Chandrapur, procession, bhajan, Ramkatha and grand Mahaprasad organized



चंद्रपुर के भिवापुर वार्ड में होने जा रही है नए श्री राम मंदिर की स्थापना

शोभायात्रा, भजन, रामकथा एवं भव्य महाप्रसाद का आयोजन

चंद्रपुर: दिनांक २० एवं २१ जून, २०२३ को बंगाली प्रांतीय कॉलोनी, भिवापुर वार्ड में नए श्री राम मंदिर की स्थापना की जा रही है। दिनांक २० जून को सुबह में भजन एवं संध्याकाल में श्री महाकाली मंदिर से नए मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री मुरलीजी व्यास रात्री ०९:०० बजे से अपने सुमधुर स्वर में उपस्थित सभी भक्तगणों को रामकथा को संबोधित करेंगे। दिनांक २१ जून की सुबह श्रीराम मंदिर में श्रीराम दरबार की नई मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा एवं अभिषेक कर मंदिर में स्थापित किया जाएगा तथा संध्याकाल में मंदिर परिसर में भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। मंदिर में होने वाले इस दो दिवसीय आयोजन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विभिन्न भजन मंडल और अन्य हिंदू संगठन सहयोग कर रहे हैं। इस नए मंदिर के स्थल पर पहले श्री हनुमानजी का मंदिर था। सर्वप्रथम वर्ष २०१० में इस मंदिर की स्थापना भिवापुर वार्ड के नागरिकों द्वारा की गई थी। लेकिन समय के साथ यह मंदिर की परिस्थिति जीर्ण होते चला गई एवं भिवापुर वार्ड के युवा नागरिकों ने इस मंदिर की स्थिति को देखते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के रूप में नई संस्था का पंजीकरण किया एवं नए मंदिर की स्थापना की जिम्मेदारी ली। अब मंदिर के नव निर्माण से मंदिर का सौंदर्यीकरण हो गया है। दो दिवसीय मंदिर स्थापना के कार्यक्रम में चंद्रपुर के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति एवं हिन्दू भक्तगण सम्मिलित हो रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों ने इस दो दिवसीय मंदिर स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए चंद्रपुर के सभी हिन्दू श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में आव्हान किया है। इस कार्यक्रम में विक्की निखारे, सनी धकाते, मनोज मतकुलवार, प्रवीण गड्डमवार, जयंत सरकार, प्रमिल कांबळे, नितीन पाठे, संजय पॉल, हरिष धकाते, रवि कोहाड, राज अटकापुरवार, यश निनावे, विशाल धकाते, महेश मतकुलवार, आशुतोष आस्वले, शुभम निषाद, राजू कुंभारे, घनश्याम भोगेकर, अमोल भिसे एवं चंद्रपुर के अन्य नागरिक मंदिर स्थापना से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग कर रहे हैं।
New Shri Ram temple is going to be established in Bhivapur ward of Chandrapur, procession, bhajan, Ramkatha and grand Mahaprasad organized