चंद्रपुर एसीबी की करवाई
चंद्रपुर: चंद्रपुर महानगरपालिका अंतर्गत शिकायतकर्ता ने स्वयं के नाम और दुसरा फ्लैट लडके के नाम पर लेकर भोगवटदार के रूप में समाविष्ट होने के लिए चंद्रपुर में चन्द्रपुर शहर महानगर पालिका (मनपा) झोन क्र. 1 संजय गांधी मार्किट, नागपुर रोड, बिल्डिंग आवेदन किया था। जिस पर मनपा के लिपीक फारूक अहमद मुस्ताक अहमद शेख उम्र 51साल ने दोनो मालकत्ते पर भोगवटदार का नाम समाविष्ट करने के लिए 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिस की शिकायत चंद्रपुर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को 22 फरवरी को की गयी थी। शिकायत की जांच करने के बाद 23 फरवरी को जाल बिछाकर आरोपी फारूक अहमद मुस्ताक अहमद शेख कर लिपिक चन्द्रपुर शहर महानगर पालिका (मनपा) झोन क्रमांक 1 को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। यह कारवाई पुलिस अधिक्षक राहुल माकनीकर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग नागपुर, अप्पर पुलिस अधिष्ठाता संजय पुरंदरे, पुलिस उपअधिष्ठाता पुरंदरे भोसले भ्रष्टाचार निरोधक विभाग चंद्रपुर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक जितेंद्र गुरुनुले, सफौ रमेश दुपारे, पोहवा अरुण हटवारे, नरेश नन्नावरे, राज नेवारे, नापोअ संदेश वाघमारे, रोशन चांदेकर, पोअ वैभव गाडगे, चालक पोशी सतिश सिडाम ने की है।
Big Breaking News: Clerk of Chandrapur City Municipal Corporation arrested for taking bribe, Chandrapur ACB took action। #cmc #Chandrapur-cmc #Big-Breaking-News #Clerk-of-Chandrapur-City-Municipal -Corporation-arrested-for-taking-bribe #Chandrapur-ACB-Took-Action