सोशल डिस्टनसिंग पर पलायन भारी, दिल्ली के आनंद विहार बस स्थानक की घटना

Video के लिये इस Link पर Click कर
👇👇👇  
https://youtu.be/uVU0KmcVqSw

नई दिल्ली, 28 मार्च (प्रतिनिधि): 
 25 मार्च से संपूर्ण देश मे लॉक डाउन की घोषणा की गई है, और उसे पूरा करने में देश की और राज्यो की सरकारें अपना दिन रात एक कर रही है । अपने देश में कोरोना वायरस का फैलाव पूरी तेजी  से दुनिया में हो रहा है. इसके चलते लॉकडाउन से लोगों को परेशानियां और बढ चुकी हैंं । खासकर रोजी-रोटी की तलाश में अपने घरों से दूर रह रहे लोगों के हालात काफी बुरे हैं। मजदूर और रोज कमाने-खाने वाले लोगों पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड टूट पडा है। देश के बडे - बड़े शहरों से हजारों लोगों का पलायन की तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनकी घर पहुंचने की ज‍िद और मजबूरी के चलते सोशल ड‍िस्टेस‍िंंग की धज्जि‍यां तो उड ही रही है। साथ ही इन पलायन कर रहे लोगों की खुद की जान भी खतरे में है। इसी बीच आज शनिवार को दिल्ली के आनंद विहार, बस स्थानक पर कुछ ऐसा नजारा देखने मिला ज‍िसमें हजारों-हजारों लोग बस स्थानक पर अपने-अपने घरों को जाने की जद्दाेजहद करते नजर आ रहे हैं । लेकिन इस तरह से सोशल ड‍िस्टेस‍िंंग को तोडा जाना कोरोना वायरस के खतरे को न्योता देना है । जनता ने इस बात को बड़ी अच्छी तरह से समझना चाहिये।