माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी को घर से ही मेल मिलाप के रूप में मनाने का निर्णय


लोकतंत्र की आवाज़, चंद्रपूर

चंद्रपूर , 26 मई ,(का प्र):  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माहेश्वरी युवक मंडल, चंद्रपुर एवं माहेश्वरी महिला मंडल, चंद्रपुर द्वारा माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस महेश नवमी 31 मई को मनाई जाएगी। भगवान शिव के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज की स्थापना हुई एवम् संपूर्ण विश्व में माहेश्वरी समाज के सभी सदस्य महेश नवमी को माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति के दिवस में मनाते हैं। हर वर्ष महेश नवमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है जिसमें पूरे  माहेश्वरी समाज का एकत्रीकरण होता है। परंतु इस वर्ष कोविड -19  (कोरोना) लॉकडाउन के चलते महेश नवमी उत्सव मनाने की पद्धति में परिवर्तन किया गया है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए सभी मापदंडों का पालन करते हुए चंद्रपुर नगर में माहेश्वरी समाज के सभी सदस्यों द्वारा महेश नवमी को घर से ही मेल मिलाप के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष की महेश नवमी की रूपरेखा व्यक्तिगत सम्मेलन ना करते हुए महेश नवमी से जुड़े हुए सभी कार्यक्रम सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस के द्वारा किए जाएंगे।

प्रति वर्ष चंद्रपुर माहेश्वरी समाज के सभी सदस्य इन कार्यक्रमों में सहभागी होते हैं एवम् सभी की उपस्थिति में महेश नवमी के विभिन्न कार्यक्रम लिए जाते हैं। इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान वृद्धि और सभी माहेश्वरी समाज के सदस्यों के मेलजोल एवम् बंधुत्व बढ़ाना होता है।महेश नवमी के कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रतियोगिता, बौद्धिक खेल, नृत्य प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, निबंध स्पर्धा, छाया कलाकृति प्रतियोगिता, ऑनलाइन तंबोला जैसी अन्य प्रतियोगिताएं सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन ली जाएंगी। चंद्रपूर माहेश्‍वरी समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिबिर का आयोजन होता है. दिनांक  31 मई  को चंद्रपुर माहेश्वरी समाज द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है ।
माहेश्वरी युवक मंडल चंद्रपुर के अध्यक्ष एवं जिला संयोजक राजेश काकाणी एवं सचिव दीपक कैलाश सोमानी ने चंद्रपूर नगर के माहेश्वरी समाज के सभी सदस्यों महेश नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं एवं सभी को यह आव्हान किया है की 31 मई २को शाम 6 बजे अपने घरा की चौखट पर दीपक प्रज्वलित कर भगवान महेश को नमन करे. साथ ही उन्होंने यह भी विनंती की है चंद्रपुर नगर के सभी नागरिक इस लॉक डाउन के समय प्रशासन द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।

विशेष रूप से विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के जिला संयोजक गोपाल मालपानी के नेतृत्व में इस वर्ष महेश नवमी का संचालन पुरे विदर्भ में किया जा रहा है।  महेश नवमी से जुड़े हुए सभी कार्यक्रमों में चंद्रपुर जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष डॉ. सुशिल मुंधडा एवं सचिव शिवनारायण सारडा, विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के उपाध्यक्ष सी ए दामोदर सारडा, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा सुचिता राठी एवं सचिव इंदु जाजू, चंद्रपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा सौ. दुर्गा सारडा, सचिव राधिका मुंधडा, माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष ओम सारडा, सचिव सुरेश राठी, चंद्रपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष आश्विन सारडा, सचिव पियूष माहेश्वरी इन सभी का सहयोग रहेगा।