घनसावंगी में बढते कोरोना के मरीज को लेकर 3 दिनों का जनता कर्फ्यू , नगर पंचायत में बैठक


जालना / घनसावंगी , 07 जुलाई (नरेंद्र जोगड़): घनसावंगी तहसील में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। घनसावंगी तीन नये कोरोना बाधित मरीज मिलने के कारण खतरा  बढ गया है इस ओर प्रशासन की ओर से 6 जुलाई को नगरपंचायत कार्यालय महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई ।इसमे नगरपंचायती के मुख्याधिकारी विक्रम मांरडके की उपस्थिती तथा तहसीलदार नरेंद्र देशमुख तहसील  स्वस्थ  अधिकारी  नागेश  सावरगावकर , ठाणेदार शिवाजी  बंटेवाड, नगराध्यक्ष, राज देशमुख नगरसेवक नंदकुमार देशमुख ,
बापुराव देशमुख व्यापारी महासंघा पदाधिकारी ,घनसावंगी तहसील पत्रकार  संघ के महासचिव नरेंद्र  जोगड आदी उपस्थित थे ।बैठक में सर्वसंमती से 7 जुलै से लेकर 9 जुलै तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। घनसावंगी ,कुंभार पिंपळगाव में जिस निजी अस्पताल के डॉक्टर रिपोर्ट पॉजिटिव आई  तथा मृत्यु हुई थी के परिवार के तीन सदस्य पॉझिटिव  मिले। अभी तक  स्वास्थ विभाग की और से पैतीस लोगो को संस्थात्मक निगराणी मे रखा गया है।