अब व्यापारियों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद करने का फैसला लिया #व्यापारियों-का-अपनी-दुकानें-बंद-रखने-का-फैसला


अब व्यापारियों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद करने का फैसला लिया 

बरेली (उ प्र) : बरेली शहर में एक दिन में 48 कोरोना पॉजिटिव मिलने से व्यापारी भी अब दहशत में आ गए हैं । कोरोना बम फटने के बाद अब व्यापारियों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद करने का फैसला लिया है । शहर के साहूकारा के कई बड़े व्यापारी नेताओं ने भी स्थिति सामान्य हो जाने तक दुकानें बंद करने का फैसला लिया है । अब यह संख्या धीरे - धीरे बढ़ाना शुरू हो जाएगी । बुधवार को शहर में कोरोना के 48 पॉजिटिव मामले सामने आए थे । अभी तक कई बड़े उद्यमी और व्यापारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं । लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने अपने प्रतिष्ठान को बंद करने का फैसला लिया है । सुदेश का साहूकारा में शिव ज्वेलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है । बरेली सराफा वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी कुछ दिनों के लिए व्यापारिक कार्यों को बंद कर दिया है । उनकी साहूकारा में नीलम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है ।।