चार्टर्ड एकाउंटेंट (C A)
गुरुवार से 10 दिनों तक कामकाज बंद रखेंगे
चंद्रपूर , 08 सेप्टेंबर(का प्र) : चंद्रपुर महानगर व जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए गुरुवार 10 सितंबर से रविवार 13 सितंबर तक चंद्रपुर महानगर व बल्लारपुर शहर में जनता कर्फ्यू का निर्णय व्यापारी संगठनों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व चंद्रपूर जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में कल 7 सेप्टेंबर को लिया गया। चंद्रपूर जिले के सराफा व्यवसायियों ने भी बुधवार 9 सितंबर से 16 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की है।वहीं अब कोरोना के खिलाफ जंग में चंद्रपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट (C A) असोसीएशन भी शामिल हो गया है।
चंद्रपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन की आज 8 सितंबर को हुईं ऑनलाइन सभा में शहर के सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट ने अपने कार्यालय गुरुवार 10 सितंबर से रविवार 20 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है।शहर के प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट रमेश मामिडवार,दामोदर सारडा, अंजुम गौस,सौरभ खोसला,शादाब चीनी आदि ने इस सभा में हिस्सा लिया।शहर की जनता से जनता कर्फ्यू में सहयोग करने व प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देशों का यथोचित पालन कर कोरोनो संक्रमितों की चेन तोड़ने में सहयोग देने की अपील भी चंद्रपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन ने की है।