अग्नि प्राइम मिसाइल: भारत को मिली एक और सफलता,
अग्नि-प्राइम मिसाइल का किया सफल परीक्षण
नई दिल्ली, 28 जुन : भारत ने आज सोमवार को ओडिशा के तट से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ अधिकारी ने बताया कि ये 2000 किलोमीटर की सीमा तक लक्ष्य को मार सकता है और इस कैटेगरी की दूसरी मिसाइलों की तुलना में ये बहुत छोटी और हल्की है। नई मिसाइल में कई नई तकनीकों को शामिल किया गया है।