01 अगस्त से बढ़ेगी बाजार की समय सीमा, पालकमंत्री विजय वड्डेटिवार ने दिया आश्वासन

01 अगस्त से बढ़ेगी बाजार की समय सीमा

फेडरेशन ने समय सीमा बढाकर देने का निवेदन पालकमंत्री एवं जिलाधिकारी को दिया 

पालकमंत्री विजय वड्डेटिवार ने दिया आश्वासन

चंद्रपूर, दि.29 जुलाई: चंद्रपूर में कोरोना की स्थिति बेहद नियंत्रण में है। चंद्रपुर जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों से यहां के हालात राज्य में अन्य स्थानों की अपेक्षा सामान्य है। ऐसे में यहां के व्यापार की समय सीमा बढ़ाने की  फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज की मांग को प्रशासन ने अनुकूल प्रतिसाद दिया है। आगामी एक अगस्त से इसकी समय सीमा बढ़ा कर देने का आश्वासन दिया है। अब रात नौ बजे तक व्यापार को अनुमति होगी। एफटीसीआई ने चंद्रपूर के स्थिति का आकलन कर व्यापारियों को होनेवाली परेशानी का अध्ययन किया। सुबह से दोपहर चार बजे तक ही रखी गई पाबंदियों के कारण व्यापारी सांसत में पड़ गए थे। क्योंकि समय कम होने से भिड़ बढ़ रही थी। वहीं समय बढ़ा दिया जाए तो बारह घंटो में ग्राहक विभाजित होंगे, इससे भिड़ भी कम होगी और नियमों का भी पालन होगा। व्यापारियों की मुश्किल और प्रशासन के नियमो का पालन में समन्वय की बात एफटीसीआई ने अवगत कराई। इसी मुद्दे को लेकर फेडरेशन ऑफ ट्रेड कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चंद्रपुर पदाधिकारीयो ने आज गुरुवार, २९ जुलाई को पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार एवं जिलाधिकारी अजय गुल्हाने को निवेदन दे कर व्यापार की समय सीमा बढाकर सुबह 7 से रात 9 बजे तक करने के हेतु निवेदन दिया। पालकमंत्री ने सकारात्मक प्रतिसात देते हुए 1 अगस्त से समय सीमा बाढ़ने का आश्वसान दिया है।

निवेदन देनेवाले प्रतिनिधि मंडल में रामजीवन परमार, सुमेध भाऊ कोत्तपल्लीवार, गिरीश उपगनलावर, गोपाल सारड़ा, राकेश तहलियानी, व्यंकटेश उपगनलावर, दिनेश नाथवानी, फखरी भाई, लक्ष्मीनारायण (मुन्ना) चांडक आदि शामिल थे।